चाकू के साथ युवक गिरफ्तार
सितारगंज में पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान किच्छा हाईवे से एक युवक तस्लीम को रामपुरी चाकू के साथ गिरफ्तार किया। युवक ने बताया कि वह नशे का आदी है और अपनी सुरक्षा के लिए चाकू रखता था। पुलिस ने उसके...
सितारगंज। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने किच्छा हाईवे से एक युवक को रामपुरी चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। शुक्रवार देर रात किच्छा हाईवे पर स्थित ढाबे के पास से गांव भिटौरा निवासी तस्लीम पुत्र शब्बीर अहमद पैदल जा रहा था। पुलिस को युवक के संदिग्ध प्रतीत होने पर उससे सड़क पर अकेले चलने का कारण पूछा तो वह भागने लगा। पुलिस ने पकड़कर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से एक रामपुरी चाकू बरामद हुआ। युवक ने बताया कि वह नशे का आदी है। छोटी-मोटी चोरी करता है। अपनी सुरक्षा और लोगों को डराने के लिए चाकू अपने पास रखा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।