चाकू के साथ आरोपी गिरफ्तार
खटीमा में बाजार चौकी पुलिस ने एक युवक मुजीब अहमद को चाकू के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली कि युवक जमुना अस्पताल के सामने संदिग्ध रूप से घूम रहा था। तलाशी में उसके पास चाकू मिला, जिसके बाद...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 8 Jan 2025 05:30 PM
खटीमा। बाजार चौकी पुलिस ने एक युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। बाजार चौकी प्रभारी पंकज महर मंगलवार को पीलीभीत रोड पर गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि जमुना अस्पताल के सामने गली में एक संदिग्ध युवक घूम रहा है। पुलिस को आता देख युवक सकपका गया। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम मुजीब अहमद निवासी इस्लामनगर वार्ड संख्या चार कुरैशी मस्जिद के सामने वाली गली बताया। तलाशी लेने पर उसके पास एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।