अवैध चाकू के साथ एक युवक गिरफ्तार
खटीमा में बाजार चौकी पुलिस ने एक युवक इरफान उर्फ बबलू को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया। युवक को रोडवेज बस स्टेशन के पास संदिग्ध अवस्था में देखा गया, जिसने पुलिस को देख भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे...
खटीमा। बाजार चौकी पुलिस ने अवैध चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। बाजार चौकी प्रभारी पंकज महर ने बताया कि वह रोडवेज बस स्टेशन के पास गश्त पर थे। इस दौरान कृष्णा टाकीज के पीछे मैदान में एक संदिग्ध युवक नजर आया। पुलिस को देख युवक भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम इरफान उर्फ बबलू निवासी इस्लामनगर नूरी मस्जिद के पास बताया। तलाशी लेने पर युवक से एक अवैध चाकू बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में एएसआई चंचल सिंह, एसआई विजय सिंह भी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।