Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsPolice Arrests Kidnapper of Minor Girl in Rudrapur

किशोरी बरामद, अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

किशोरी के अपहरण करने के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को रोडवेज के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 28 Feb 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
किशोरी बरामद, अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर, संवाददाता। किशोरी के अपहरण के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को रोडवेज के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, बीते 3 फरवरी को ट्रांजिट कैंप निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी कि दो फरवरी को वह और उनके पति काम पर गए थे। इस दौरान उनकी 15 वर्षीय बेटी घर पर अकेले थी। शाम घर पहुंचने पर पता चला कि गणेश पुत्र मिहिर ने उनकी बेटी को प्रेम प्रसंग में फंसा रखा है। आरोप था कि गणेश उनकी बेटी को बहला-फुसला अपने साथ भगा ले गया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि शुक्रवार को थाना पुलिस ने एसओजी और साइबर सेल के मदद से रुद्रपुर रोडवेज के पास से आरोपी गणेश को गिरफ्तार कर किशोरी की बरामदगी की। किशोरी के बयान के आधार पर मुकदमे के पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई है। वहीं किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें