Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsPolice Arrests Drug Addict with 11 Injection Doses in Kichha

नशे के 11 इंजेक्शन के साथ आरोपी गिरफ्तार

किच्छा में पुलिस ने 11 नशे के इंजेक्शन के साथ एक आरोपी शाहरुख अहमद को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और बहेड़ी के पास से 200 रुपये प्रति इंजेक्शन खरीदकर लाया था। पुलिस ने उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 1 Dec 2024 05:23 PM
share Share
Follow Us on

किच्छा। पुलिस ने 11 नशे के इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रविवार को पुलिस रोडवेज बस स्टैंड के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस की गाड़ी देखकर एक व्यक्ति ने यात्री शेड में छिपने का प्रयास किया। शक होने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले 11 इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी ने अपना नाम शाहरुख अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी वनभूलपुरा वार्ड 24 हल्द्वानी बताया। आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है। वह रोडवेज बस स्टैंड बहेड़ी के निकट से एक युवक से 200 रुपये प्रति इंजेक्शन लाया था। हल्द्वानी में 500 रुपये प्रति इंजेक्शन बिकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें