Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsPolice Arrest Youth with 445 Grams of Charas During Check on Karpatia Road

445 ग्राम चरस के साथ नानकमत्ता का युवक पकड़ा

पुलिस ने करपटिया रोड पर चोकिंग के दौरान नानकमत्ता के युवक सोना सिंह को 445 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। बाइक सीज कर दी गई और आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ उसे जेल भेज दिया गया। एसपी सिटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 19 Nov 2024 07:35 PM
share Share
Follow Us on

पुलिस ने सोमवार रात करपटिया रोड पर चोकिंग के दौरान 445 ग्राम चरस के साथ नानकमत्ता के युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की बाइक सीज कर ली है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। मंगलवार को पुलिस कार्यालय में एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सोमवार रात सितारंगज पुलिस करपटिया रोड के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने बाइक चालक गांव देवीपुराधाना नानकमत्ता निवासी सोना सिंह पुत्र सुरजीत सिंह को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 445 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पूर्व में भी आरोपी के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस टीम में इन्दर सिंह बेला, ललित मोहन, तरूण चौधरी और चन्द्र प्रकाश शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें