सिडकुल कर्मी से स्कूटी लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
पंतनगर में सिडकुल कर्मी से स्कूटी लूटने के मामले में पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। 23 नवंबर को रणधीर कुमार से लूट की गई थी। आरोपियों ने लूट के मामले में एक अन्य व्यक्ति का नाम लिया...
पंतनगर, संवाददाता। सिडकुल कर्मी से स्कूटी लूटने के मामले में पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रविवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया 23 नवंबर को रणधीर कुमार पुत्र रविन्द्र नाथ राम निवासी जेपी नगर द्वितीय जनपथ रोड फुलसुंगा निवासी रुद्रपुर से दो अज्ञात व्यक्तियों ने कंपनी से आने के दौरान मारपीट कर उसकी स्कूटी लूट ली थी। पंतनगर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने 200 से अधिक फुटेज और 50 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की। शनिवार को चेकिंग के दौरान गली नंबर 18 मित्तल कॉलोनी थाना बदरपुर दिल्ली निवासी शिवम पुत्र नंदकिशोर गुप्ता और सचिन रस्तोगी पुत्र दिनेश कुमार रस्तोगी निवासी छोटी बमनपुरी थाना किला बरेली को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने बताया कि स्कूटी लूट को उन्होंने ललित गिरी गोस्वामी पुत्र गणेश गिरी गोस्वामी निवासी ग्राम दिननगर जिला बरेली अंजाम दिया था। वह जिससे स्कूटी लूटी थी, उसी की कंपनी में काम करता है। उसकी तलाश जारी है। आरोपियों की निशादेही पर लूटी गई स्कूटी की नंबर प्लेट और एक लकड़ी का डंडा किराए के मकान ट्रांजिट कैम्प से बरामद किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।