शराब तस्कर को कच्ची शराब के साथ पकड़कर पुलिस को सौंपा
कच्ची शराब लेकर जा रहे दो बाइक सवार व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। नगर के वार्ड नंबर छह निवासी अजय भगत ने बत

सितारगंज। कच्ची शराब लेकर जा रहे दो बाइक सवार व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। नगर के वार्ड नंबर छह निवासी अजय भगत ने बताया कि पांच अप्रैल की रात को वह खाना खाकर सड़क पर टहल रहा था। तभी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर दो लोग पीठ पर काला बैग टांगकर गोठा की तरफ से आए। शक होने पर अजय ने बाइक सवार को पकड़ने की कोशिश की, तो बाइक पर पीछे बैठा युवक कूद कर भाग निकला और बाइक चालक को उसने पकड़ लिया। पूछताछ में बाइक सवार ने अपना नाम मंगत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गुरुनानक नगरी बताया तथा उसके भाग हुए साथी का नाम बलवंत सिंह निवासी पंडरी बताया। उसके बैग से अवैध शराब की 65 पाउच बरामद हुई। अजय ने आरोपी मंगत सिंह को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।