Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsPolice Arrest Two Account Holders in Canara Bank s 33 Crore Suspicious Transactions Case

दोनों खाताधारक गिरफ्तार, चार और नाम आए सामने

रुद्रपुर में केनरा बैंक की शाखा में कबाड़ी और बेरोजगार के चालू खातों से 33 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन के मामले में पुलिस ने दोनों खाताधारकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने चार अन्य लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 22 Dec 2024 06:51 PM
share Share
Follow Us on

रुद्रपुर, संवाददाता। केनरा बैंक की रुद्रपुर शाखा में कबाड़ी और बेरोजगार के चालू खाते से 33 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन के मामले में पुलिस ने शनिवार देर रात दोनों खाताधारकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने चार अन्य नाम बताए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। माना जा रहा है कि सोमवार को पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है। शुक्रवार को काशीपुर बाईपास स्थित केनरा बैंक शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक योगेश शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 13 सिंतबर को उनकी बैंक शाखा में भूत बंगला निवासी मौ. सईम पुत्र सलीम ने यूके जन सेवा केंद्र के नाम से चालू खाता खुलवाया था। इस खाते में 12 से 17 अक्तूबर तक 3977 ट्रांजेक्शन में कुल 4,42,56,542 रुपये का लेनदेन हुआ। इसके अलावा 20 सितंबर को सीर गोटिया निवासी शारिक खान पुत्र ताहिर खान ने एस खान ट्रेर्ड्स का प्रोपराइटर बताते हुए चालू खाता खोला था। इस खाते में 24 और 25 अक्तूबर को 88,230 बार ट्रांजेक्शन किए गए। इसमें 28,80,85,712 रुपये का लेनदेन किया गया। कुछ दिनों में ही इतनी बड़ी ट्रांजेक्शन होने पर बैंक ने दोनों खातों को सीज कर लेनदेन पर रोक लगा दी थी। तहरीर पर पुलिस ने दोनों खाताधारकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। साथ ही पुलिस ने दोनों खाताधारकों से घंटों की पूछताछ के बाद शनिवार देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चार अन्य साथियों के नाम बताए हैं। पुलिस ने उनकी तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है।

कोट...

केनरा बैंक शाखा के दो खातों में करोड़ों के संदिग्ध लेनदेन के मामले में पुलिस ने दोनों खाताधारकों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कुछ लोगों के नाम बताए हैं। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

- मणिकांत मिश्रा, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें