विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे तीन वारंटी गिरफ्तार
खटीमा में पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्र के निर्देश पर कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने इन आरोपियों की तलाश की। गिरफ्तार किए गए...
खटीमा। पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्र के दिशा निर्देश पर कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी के नेतृत्व में विभिन्न न्यायालयों से वांच्छित गैर जमानती वारंटी आरोपियों की तलाश की गई। तीन वारंटी जिसमें जितेन्द्र सिंह, तौफीक निवासी वार्ड 4 गोटिया इस्लामनगर, मोहम्मद आमिर निवासी वार्ड 4 इस्लामनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इस दौरान टीम में उपनिरीक्षक अनुराग सिंह, पंकज सिंह महर, आरक्षी किशोर कुमार, दीपक कुमार, ललित सिंह कन्याल, ईशाक मोहम्मद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।