Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरPolice Arrest Suspect in Brutal Murder of Watchman in Kichha

किच्छा में चौकीदार की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर के किच्छा में एक चौकीदार की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी, चौकीदार के बेटे का दोस्त, विवाद के चलते चौकीदार की निर्मम हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सब्बल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 21 Oct 2024 07:18 PM
share Share

रुद्रपुर, संवाददाता। किच्छा में पालेज के चौकीदार की हत्या के आरोपी को पुलिस ने रविवार को ग्राम सहदौरा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चौकीदार के बेटे का दोस्त था और विवाद के चलते चौकीदार से नाराज था। इसके चलते आरोपी ने सब्बल से चौकीदार की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सब्बल और आरोपी के खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं। सोमवार को पुलिस कार्यालय में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 20 अक्तूबर को धाधाफार्म पोस्ट भंगा थाना किच्छा निवासी मीरा देवी पत्नी चरण सिंह ने तहरीर देकर बताया था कि उनके 55 वर्षीय पति चरन सिंह की निर्मम हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। एसएसपी ने बताया कि गठित पुलिस टीम की जांच में सामने आया कि 18 अक्तूबर की रात चरन सिंह का बेटा सूरज कुमार और उसका दोस्त सहदौरा सितारगंज निवासी धर्मेन्द्र पुत्र छोटे भी पालेज में मौजूद थे। इस दौरान सूरज ने खाना बनाया था और तीनों ने साथ बैठकर खाना खाया। अत्यधिक दारू पीने के बाद तीनों सोने के लिए मचान पर चढ़ गए। सूरज के पास धर्मेन्द्र का काफी महंगा मोबाइल था। इस दौरान मोबाइल को लेकर सूरज और धर्मेन्द्र के बीच हाथापाई हुई। इस पर चरन सिंह ने अपने बेटे सूरज के साथ मिलकर धर्मेन्द्र की पिटाई कर उसे भगा दिया। इसके बाद धर्मेन्द्र पालेज की झाड़ियों के बीच छिप गया। कुछ देर बाद सूरज बाइक से घर चला गया। धर्मेन्द्र ने बदला लेने की नीयत से सूरज के घर जाने के बाद चरन सिंह को पालेज के पास बनी झोपड़ी के बाहर सब्बल से सिर और चेहरे पर लगातार वार कर मौत के घाट उतार दिया। एसएसपी ने बताया कि रविवार सुबह पांच बजे पुलिस ने आरोपी धर्मेन्द्र को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सब्बल और खून से सने कपड़े बरामद किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें