जाफरपुर में फायरिंग के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
दिनेशपुर के जाफरपुर में 12 अक्टूबर को हुई फायरिंग की घटना में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे और 315 बोर के दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। घटना के पीछे दो पक्षों के...
दिनेशपुर क्षेत्र के जाफरपुर में 12 अक्तूबर की रात में हुई फायरिंग की घटना के मामले में चार नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से दो तमंचे और 315 बोर के दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने दो वाहनों को भी कब्जे में लिया है। मंगलवार को घटनाक्रम का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जाफरपुर क्षेत्र में 12 अक्तूबर की रात फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने घटनाक्रम में नामजद करन सिंह विर्क पुत्र मंजूर सिंह निवासी सितारगंज, सतेन्द्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी पीलीभीत यूपी, बलराम विश्वास पुत्र दीपक विश्वास निवासी नेतानगर दिनेशपुर, पुष्पराज सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र सर्वजीत सिंह निवासी निवासी पीलीभीत को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। उन्होंने बताया कि विदेश भेजने के नाम पर कमीशन नहीं मिलने पर दोनों गुटों में आपस में काफी समय से विवाद चल रहा था।
यह था मामला
12 अक्तूबर को एक पक्ष के कुछ लोग रात में जाफरपुर पेट्रोल पंप के पास बैठे थे। दूसरे पक्ष के कुछ लोग कार से वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। इसपर पहले से वहां मौजूद एक पक्ष के लोगों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद हमलावर फरार हो गए।
कोट--
पुलिस ने दोनों पक्षों की हुई फायरिंग के बाद घटनास्थल से 40 खोखे बरामद किए हैं। दोनों पक्षों में समझौता होने की बात भी सामने आ रही है। समझौता कराने वालों को भी चिह्नित कर कार्रवाई की तैयारी है। साथ ही घटनाक्रम में उपयोग किए गए हथियारों की वैधता की जांच के साथ शामिल अन्य अरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-मणिकांत मिश्रा, एसएसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।