Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsPolice Arrest Four Including Brothers for Stealing 10 Motorcycles in Pantnagar

चोरी की 10 बाइक के साथ दो सगे भाई समेत चार आरोपी दबोचे

पंतनगर पुलिस ने चोरी की 10 बाइकों के साथ दो भाइयों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सिडकुल, रुद्रपुर और किच्छा में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों से 8...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 30 Jan 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
चोरी की 10 बाइक के साथ दो सगे भाई समेत चार आरोपी दबोचे

थाना पंतनगर पुलिस ने चोरी की 10 बाइक के साथ दो सगे भाई समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, एसएसपी ने पंतनगर और सिडकुल क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी की रोकथाम के लिए थाना स्तर पर टीम का गठन किया है। इसमें तहत टीम ने बाइक चोरी मामले में घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी की फुटेज खंगालने और संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी। बुधवार को टीम ने मुखबिर की सूचना पर वनशक्ति मंदिर सिडकुल के पास भदईपुरा निवासी राहुल यादव पुत्र चन्द्रपाल यादव और उसके भाई अरुण यादव को चोरी की दो बाइक के साथ हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह अपने पड़ोसी विकास और एक दोस्त मोहल्ला सागड़ बहेड़ी बरेली यूपी निवासी इरफान अली पुत्र शफी अहमद के साथ मिलकर सिडकुल, रुद्रपुर और किच्छा क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। गुरुवार को दोनों आरोपियों की निशादेही पर पुलिस ने आनंदपुर रोड के पास विकास और इरफान को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उनके पास से चोरी की 8 बाइक बरामद हुईं। वहीं पूर्व में आरोपी राहुल और इरफान के खिलाफ चोरी की धारोओं में मुकदमा दर्ज है।

पुलिस ने यह बाइक कीं बरामद

पुलिस ने यूपी 21 बीजे 5726, यूपी 25 सीबी 1807, यूके 04 एफ 8238, यूके 18जे 0086, यूपी 16 डीजे 2069, यूए 06 ई 3567, यूपी 78 बीडी 5586 और यूपी 25 सीजेड 3981 नंबर की बाइक बरामद की हैं। जबकि दो बाइकों में नंबर प्लेट नहीं थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें