हत्या में शामिल फरार आरोपी पर एनबीडब्ल्लू लेने की तैयारी
रम्पुरा के ऑटो चालक सुमित श्रीवास्तव की हत्या में शामिल एक फरार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में एनबीडब्लू लेने का आवेदन दिया है। पहले ही पुलिस ने उसकी पत्नी रेनू और अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार...
रम्पुरा के ऑटो चालक की हत्या में शामिल एक फरार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में एनबीडब्ल्लू लेने का आवेदन किया है। पूर्व में पुलिस ने मामले का खुलासा कर ऑटो चालक की पत्नी और उसके प्रेमी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से मसमासी बहेड़ी हाल रम्पुरा निवासी सुमित श्रीवास्तव पुत्र राजू श्रीवास्तव ऑटो चालक था। 14 नवंबर की रात वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। मामले में पुलिस ने सर्विलांस की मदद से शक के आधार पर रम्पुरा निवासी गणेश को पकड़ा था। पूछताछ में पता चला कि गणेश और सुमित की पत्नी रेनू का प्रेम प्रसंग चल रहा है और दोनों ने मिलकर सुमित की हत्या की योजना बनाई थी। 22 नवंबर को पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर प्रीत विहार कल्याणी नदी के पास से सुमित का शव बरामद कर लिया। वहीं पुलिस ने पांच आरोपी सुमित की पत्नी रेनू, गणेश, रम्पुरा निवासी वंश, दीपक और बिलासपुर निवासी गोविंदा को बीते शनिवार को गिरफ्तार किया था। जबकि एक आरोपी ग्राम सिपरा बरेली हाल सनसिटी कॉलोनी निवासी शिवम कोली फरार चल रहा है। वहीं रुद्रपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि फरार आरोपी शिवम के पकड़ने के लिए कोर्ट से एनबीडब्ल्यू लेने के लिए आवेदन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।