Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsPolice Apply for NBW Against Fugitive Accused in Rampura Auto Driver Murder Case

हत्या में शामिल फरार आरोपी पर एनबीडब्ल्लू लेने की तैयारी 

रम्पुरा के ऑटो चालक सुमित श्रीवास्तव की हत्या में शामिल एक फरार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में एनबीडब्लू लेने का आवेदन दिया है। पहले ही पुलिस ने उसकी पत्नी रेनू और अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 29 Nov 2024 07:38 PM
share Share
Follow Us on

रम्पुरा के ऑटो चालक की हत्या में शामिल एक फरार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में एनबीडब्ल्लू लेने का आवेदन किया है। पूर्व में पुलिस ने मामले का खुलासा कर ऑटो चालक की पत्नी और उसके प्रेमी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से मसमासी बहेड़ी हाल रम्पुरा निवासी सुमित श्रीवास्तव पुत्र राजू श्रीवास्तव ऑटो चालक था। 14 नवंबर की रात वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। मामले में पुलिस ने सर्विलांस की मदद से शक के आधार पर रम्पुरा निवासी गणेश को पकड़ा था। पूछताछ में पता चला कि गणेश और सुमित की पत्नी रेनू का प्रेम प्रसंग चल रहा है और दोनों ने मिलकर सुमित की हत्या की योजना बनाई थी। 22 नवंबर को पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर प्रीत विहार कल्याणी नदी के पास से सुमित का शव बरामद कर लिया। वहीं पुलिस ने पांच आरोपी सुमित की पत्नी रेनू, गणेश, रम्पुरा निवासी वंश, दीपक और बिलासपुर निवासी गोविंदा को बीते शनिवार को गिरफ्तार किया था। जबकि एक आरोपी ग्राम सिपरा बरेली हाल सनसिटी कॉलोनी निवासी शिवम कोली फरार चल रहा है। वहीं रुद्रपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि फरार आरोपी शिवम के पकड़ने के लिए कोर्ट से एनबीडब्ल्यू लेने के लिए आवेदन किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें