बॉर्डर पर पुलिस व ग्रामीण में नोकझोंक
गदरपुर। गदरपुर कोरोना काल में एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए प्रशासन ने बॉर्डर पर सुरक्षा बल के जवान तैनात किये हैं। थाना गदरपुर क्षेत्र के...
गदरपुर। कोरोना काल में एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए प्रशासन ने बॉर्डर पर सुरक्षा बल के जवान तैनात किये हैं। थाना गदरपुर क्षेत्र के लगने वाले नवाबगंज बॉर्डर पर एक युवक व तैनात पुलिसकर्मी के बीच आने-जाने को लेकर विवाद हो गया। मामला बढ़ता देख पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों के बीच राजीनामा कर दिया।
रविवार को युवक गुरमीत सिंह निवासी नवाबगंज (उत्तराखंड) बॉर्डर क्रॉस करके पास में ही रतनपुरा पेट्रोल पंप पर तेल लेने के लिए पहुंचा। बताया जा रहा है कि वहां से वापसी के समय नवाबगंज बॉर्डर पर पुलिस ने उसे रोक लिया। इसे लेकर उसकी पुलिसकर्मियों से नोकझोंक हुई। मामला बढ़ता देख गदरपुर थाने से पुलिस फोर्स को आना पड़ा, वहीं आसपास के ग्रामीण भी जुट गये और आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे। गुरमीत सिंह का कहना था कि वह बॉर्डर क्रॉस करके पेट्रोल पंप पर तेल लेने के लिए गए थे जहां से वापस आते समय बॉर्डर पर उनके साथ बदतमीजी व अभद्रता की गई। जबकि वहां मौजूद पुलिसकर्मी का कहना है कि गुरमीत सिंह द्वारा अपशब्द व जोर जबरदस्ती की गई थी। इसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया। बाद में उपनिरीक्षक जगदीश चंद्र तिवारी ने दोनों पक्षों सुनकर मामले को शांत कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।