पुलभट्टा में 85 लाख की स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार
रुद्रपुर/किच्छा में पुलिस और एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने पुलभट्टा बॉर्डर पर 85 लाख की स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 275 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों आरोपियों...
रुद्रपुर/किच्छा, हिटी। पुलिस और एसटीएफ की एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने मंगलवार रात पुलभट्टा बॉर्डर पर करीब 85 लाख की स्मैक के साथ बरेली के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 275 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। बुधवार को अपने कार्यालय में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को एसटीएफ की एएनटीएफ और पुलभट्टा पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक बरेली की तरफ से स्मैक लाकर पुलभट्टा में किसी को सप्लाई देने वाले हैं। इस पर टीम बरेली रोड स्थित क्राउन होटल के निकट पहुंची। यहां टीम को दो संदिग्ध युवक खड़े दिखे। टीम ने दोनों की तलाशी ली। उनके पास से 275 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपियों ने अपना नाम वीरपाल पुत्र भूपराम निवासी ग्राम नूरपुर विजरुक थाना बिसारतगंज बरेली और शेर सिंह पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम किनौना कुंडलिया फैजल्लापुर थाना अलीगंज बरेली बताया। पूछताछ में आरोपी शेर सिंह ने बताया कि वे चंद्रसेन पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम किनौना अलीगंज से स्मैक लाकर उत्तराखंड में बेचने आए थे। टीम में थाना पुलभट्टा प्रभारी रविन्द्र सिंह बिष्ट, चन्द तिवारी, पंकज कुमार, दीपक बिष्ट और एएनटीएफ से विनोद चन्द्र जोशी, जगवीर शरण, मनमोहन, मोहित जोशी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।