दिनेशपुर के थानाध्यक्ष को हटाने की मांग, एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन
दिनेशपुर पुलिस पर चेकिंग के दौरान पिता-पुत्री से मारपीट का आरोप लगा है। पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन के नेतृत्व में पीड़ित परिवार ने एसएसपी कार्यालय पर धरना दिया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान अभद्रता और...
दिनेशपुर पुलिस पर चेकिंग के नाम पर पिता-पुत्री से मारपीट करने का आरोप लगा है। इसे लेकर सोमवार को पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन के नेतृत्व में पीड़ित परिवार समेत कई लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे। यहां पुलिस के कार्यालय में अंदर नहीं जाने पर वह दरी बिछाकर गेट पर धरने पर में बैठे गए। उन्होंने आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस बीच एसपी सिटी मनोज कत्याल मौके पर पहुंचे और जांच करने का आश्वासन देने के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना समाप्त किया। सोमवार को दिनेशपुर के लोगों ने एसएसपी कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं एसपी सिटी के मौके पर पहुंचने पर प्रदर्शनकारियों ने उनको एक ज्ञापन सौंपा। एसपी सिटी को दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि शनिवार रात करीब 10 बजे थाना दिनेशपुर पुलिस सुभाष चौक के पास वाहन की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने करीब 200 से अधिक बाइकों पर चालानी कार्रवाई की। आरोप है कि चालानी कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने लोगों के साथ अभद्रता और मारपीट की है। यहां से गुजर रहे कई लोगों ने पुलिस को समझाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस नहीं मानी। इस दौरान मौके पर दिनेशपुर थानाध्यक्ष भी मौजूद थे। इस बीच शक्तिफार्म निवासी एक व्यक्ति अपनी बाइक में 15 वर्षीय बेटी को लेकर दुर्गा पूजा देखने जा रहा था। आरोप है कि इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उनकी बाइक को रोक दिया और चाबी छीनकर थप्पड़ जड़ दिया। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उनकी बेटी के साथ भी मारपीट की गई। बीच-बचाव में आए मायकल राय देवदास के भी मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए। आरोप है कि पुलिस लाठीचार्ज कर दिनेशपुर में भय का माहौल पैदा कर रही है। बदले की भावना से पुलिस ने ललित वर्मा, मायकल राय, देवदास समेत अन्य लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का झूठा मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई और बदले की भावना से किए गए मुकदमे को वापस लेने की मांग की है। वहीं एसपी सिटी ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान सुभाष व्यापारी, ममता होलदार, रोहित मंडल, चंदन नगर, चंद्रशेखर सरकार, राजू गायन आदि लोगों मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।