Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsPlatoon Commander of the 46th PAC Special Category Death from Corona

46वीं पीएसी के प्लाटून कमांडर विशेष श्रेणी की कोरोना से मौत

46वीं वाहिनी पीएसी की बी कंपनी के प्लाटून कमांडर विशेष श्रेणी की देहरादून में कोरोना उपचार के दौरा मौत हो गई। निधन की खबर वाहिनी में फैलते ही परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं परिवार में कोहराम मच...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 25 Aug 2020 06:42 PM
share Share
Follow Us on

46वीं वाहिनी पीएसी की बी कंपनी के प्लाटून कमांडर विशेष श्रेणी की देहरादून में कोरोना उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही वाहिनी के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार, 46वीं वाहिनी पीएसी की बी कंपनी के प्लाटून कमांडर विशेष श्रेणी शिवराज सिंह राणा परिवार के साथ रुद्रपुर स्थित वाहिनी परिसर में ही रहते थे। वह पिछले पांच माह से देहरादून में हाउसिंग गारद की जिम्मेदारी निभा रहे थे। बताया जा रहा है कि अगस्त माह में नैनी शताब्दी से आने पर प्लाटून कमांडर को जीआरपी द्वारा तीन दिन होटल और चार दिन होम क्वारंटाइन किया गया था लेकिन किसी भी प्रकार का कोरोना लक्षण नहीं पाया गया। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी। प्लाटून कमांडर छुट्टी काटने के बाद 17 अगस्त को देहरादून डयूटी के लिए रवाना हुए थे। डयूटी के दौरान 19 अगस्त को अचानक बुखार आने पर उन्होंने कंपनी कमांडर को जानकारी दी। 21 अगस्त को प्लाटून कमांडर का कोरोना सैंपल लिया गया। जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए थे। 22 अगस्त को हालत ज्यादा बिगड़ने पर देहरादून के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। 23 अगस्त की देर रात प्लाटून कमांडर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वह अपने पीछे पत्नी व दो बेटों को रोता बिलखता छोड़ गए। उधर, सेनानायक सुखवीर सिंह ने कहा कि पीएसी अधिकारी के निधन की खबर बेहद दुखद है। उकने परिवार को देहरादून भेज दिया गया है। जहां विभागीय सम्मान के साथ सलामी देने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें