Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरPeople upset due to increase of Rs 50 in domestic gas cylinder

घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये बढ़ने से लोग परेशान

घरेलू गैस सिलेंडर में एक ही माह में दूसरी बार 50 रुपए बढ़ने से लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। बीते चार फरवरी को घरेलू गैस सिलेंडर पर 25 रुपए बढ़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 16 Feb 2021 01:01 PM
share Share

घरेलू गैस सिलेंडर में एक ही माह में दूसरी बार 50 रुपये बढ़ने से लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। बीते चार फरवरी को घरेलू गैस सिलेंडर पर 25 रुपये बढ़े थे। इस साल फरवरी माह में 75 रुपये बढ़ने से लोगों को परेशानियां भी दोगुनी बढ़ गई हैं। इधर, लगातार बढ़ रहे गैस सिलेंडरों के दामों से लोगों में आक्रोश है।

मंगलवार को इंडेन गैस के प्रबंधक हेमंत कुमार ने बताया घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये बढ़े हैं। जबकि इस साल चार फरवरी को घरेलू गैस सिलेंडर पर 25 रुपये बढ़े थे। उन्होंने बताया कि एक ही माह में अब तक घरेलू गैस सिलेंडर पर 75 रुपये बढ़ चुके है। अब घरेलू गैस सिलेंडर लेने के लिए लोगों को 789.50 रुपये देने होंगे। बताया कि विगत माह घरेलू गैस सिलेंडर 714.50 रुपये में लोगों को मिल रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख