घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये बढ़ने से लोग परेशान
घरेलू गैस सिलेंडर में एक ही माह में दूसरी बार 50 रुपए बढ़ने से लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। बीते चार फरवरी को घरेलू गैस सिलेंडर पर 25 रुपए बढ़े...
घरेलू गैस सिलेंडर में एक ही माह में दूसरी बार 50 रुपये बढ़ने से लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। बीते चार फरवरी को घरेलू गैस सिलेंडर पर 25 रुपये बढ़े थे। इस साल फरवरी माह में 75 रुपये बढ़ने से लोगों को परेशानियां भी दोगुनी बढ़ गई हैं। इधर, लगातार बढ़ रहे गैस सिलेंडरों के दामों से लोगों में आक्रोश है।
मंगलवार को इंडेन गैस के प्रबंधक हेमंत कुमार ने बताया घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये बढ़े हैं। जबकि इस साल चार फरवरी को घरेलू गैस सिलेंडर पर 25 रुपये बढ़े थे। उन्होंने बताया कि एक ही माह में अब तक घरेलू गैस सिलेंडर पर 75 रुपये बढ़ चुके है। अब घरेलू गैस सिलेंडर लेने के लिए लोगों को 789.50 रुपये देने होंगे। बताया कि विगत माह घरेलू गैस सिलेंडर 714.50 रुपये में लोगों को मिल रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।