क्रिकेट टूर्नामेंट में स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर रही विजेता
खटीमा में पीसीए अकादमी द्वारा आयोजित प्रथम अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने किया। स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर ने फाइनल में सर्राफ पब्लिक स्कूल को...
खटीमा, संवाददाता। पीसीए अकादमी द्वारा आयोजित प्रथम अंडर-16 किकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया। मैच में स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर विजेता रही। शारदा स्टेडियम भट्टा में सोमवार को आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का मुकाबला स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर और सर्राफ पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। इसमें सर्राफ स्कूल ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 132 रनों का लक्ष्य रखा। सर्राफ पब्लिक स्कूल निधारित 25 ओवरों में 118 रन ही बना पाया। स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर विजयी रहा। मुख्य अतिथि ने विनर टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान प्रकाश कुमार, कुन्दन सिंह ज्याला, शंकर चौधरी, प्रवीण भंडारी, रंजीत मेहरा, विशाल सिंह, राज किशोर आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।