लूट मामले में मुकदमा दर्ज
काशीपुर में पंतजलि के मेगा स्टोर में 2 जनवरी को लूट का मामला सामने आया। दो युवकों ने स्टोर में घुसकर काउंटर पर हवाई फायरिंग की, जिससे कर्मचारी डर गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों...
काशीपुर। पंतजलि के मेगा स्टोर से लूट के मामले में पुलिस ने दो दिन बाद केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है। बाजपुर रोड पर पतंजलि का मेगा स्टोर है। मैनेजर शेर सिंह बिष्ट ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 2 जनवरी की शाम वह और सेल्समैन आशीष अग्रवाल स्टोर में थे। रात्रि करीब साढ़े आठ बजे दो युवक स्टोर में घुस आए। इनमें से एक युवक ने आते ही काउंटर पर हवाई फायर कर दी। फायर होने से पतंजलि के कर्मचारी सहम गए। स्टोर के सैल्स मैनेजर शेर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।