पासपोर्ट पोर्टल अपडेट होने के चलते आज बाधित रहेगा कार्य
अगर आप भी पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट का डेटा बेस अद्यतन के चलते शुक्रवार को पासपोर्ट
-सोमवार से शुरू होगा कार्य, आवेदनकर्ताओं को जानकारी के लिए फोन पर भेजे जा रहे मैसेज रुद्रपुर, संवाददाता। अगर आप भी पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट का डेटा बेस अपडेट होने के चलते शुक्रवार को पासपोर्ट बनाने की के सेवा बाधित रहेंगी। पासपोर्ट कार्यालय में तैनात सत्यापन अधिकारी अतुल सक्सेना ने बताया कि पासपोर्ट पोर्टल को अपडेट किया जा रहा है। बताया कि रुद्रपुर कार्यालय पर प्रतिदिन 30 से 40 लोग पासपोर्ट के आवेदन के लिए आते हैं। जिन आवेदकों का सार्वजनिक पूछताछ के लिए अपॉइंटमेंट 30 अगस्त को है उनको सितंबर माह की 05, 07 और 09 तारीख के साथ क्रमबद्ध आधार पर अगले सप्ताह में स्थानांतरित किया जाएगा।
पूर्व सूचना भी आवेदकों के मोबाइल फोन नंबर पर एसएमएस की जरिए भेजी जाएगी। दूसरा एसएमएस पुनर्निर्धारित अपॉइंटमेंट तिथि से एक दिन पहले भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि पासवर्ड सेवा के बाधित रहने की सूचना कार्यालय के गेट पर चस्पा भी कर दी गई है। बताया कि पासपोर्ट पोर्टल को एडवांस वर्जन में अपडेट किया जाना एक विशाल तकनीकी अभ्यास है। इसलिए पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट सिस्टम 30 अगस्त 2024 को सभी क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों/पासपोर्ट सेवा केंद्रों/ पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों समेत क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून, पासपोर्ट सेवा केंद्र, देहरादून और 6 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों में शामिल अल्मोड़ा, नैनीताल, काठगोदाम, रुद्रपुर, रुड़की, और श्रीनगर में अनुपलब्ध रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।