सितारगंज के रामलीला मैदान में पार्किंग शुल्क तय
सितारगंज के रामलीला मैदान में वाहन पार्किंग शुल्क तय किया गया है। रामलीला कमेटी ने आय बढ़ाने और वाहनों की सुरक्षा के लिए यह फैसला लिया है। कार के लिए 30 रुपये और बड़े वाहनों के लिए 100 रुपये शुल्क...

सितारगंज। सितारगंज के रामलीला मैदान में वाहन पार्क करने पर अब पार्किंग शुल्क तय कर दिया है। रविवार को हुई बैठक में रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने यह फैसला लिया है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राकेश त्यागी ने बताया कि रामलीला कमेटी की आय बढ़ाने और वाहनों की सुरक्षा के लिए कमेटी ने पार्किंग शुल्क लेने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि कार खड़ा करने पर तीस, कैंटर व अन्य बड़े वाहन खड़ा करने वालों को सौ रुपये का पार्किंग शुल्क अदा करना होगा। वहीं, बाइक और स्कूटी खड़ा करने वालों से पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा। बताया कि रामलीला मैदान के आसपास रहने वाले परिवारों को छूट दी गई है। उन्हें वाहन खड़ा करने पर एक महीने में पांच सौ रुपये का शुल्क अदा करना होगा। पार्किंग समय सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक रखा गया है। बताया कि 12 घंटे बाद पार्किंग चार्ज दोबारा देना होगा। यहां सुरेश जैन, भीमसेन गर्ग, संदीप गुप्ता, राजेंद्र चौहान, त्रिलोक अरोड़ा, अमित रस्तोगी, विंदेश जायसवाल, भगवान सिंह भंडारी, शिवपाल सिंह चौहान, अभिषेक जैन और दीपक गुप्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।