प्रशासनिक भवन ने कृषि महाविद्यालय को हराया
पंतनगर,संवाददाता। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के स्टीवेंसन स्टेडियम में पंतनगर स्टाफ स्पोर्ट्स के तत्वावधान में रविवार को क्रिकेट प्
पंतनगर स्टाफ स्पोर्ट्स क्लब की क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू प्रशासनिक भवन ने 20 ओवर में 4 विकेट पर बनाए 147
कृषि महाविद्यालय की टीम 6 विकेट पर 118 रन बना सकी
पंतनगर, संवाददाता। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में पंतनगर स्टाफ स्पोर्ट्स की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को के स्टीवेंसन स्टेडियम में कुलपति डॉ़ मनमोहन सिंह चौहान ने किया। कुलपति ने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।
क्रिकेट में कुल 8 विवि की टीमें भाग ले रही हैं, जिसको दो वर्गों में बांटा गया है। टॉस जीत कर कृषि महाविद्यालय के कप्तान नीरज भट्ट ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रशासनिक भवन ने कृषि महाविद्यालय को 28 रन से हरा दिया। प्रशासनिक भवन के उमेश कुमार ने 3 चौके व 2 छक्के के साथ 49 रन व कुंदन सिंह मुंडेला ने पांच चौके के साथ 40 रन एवं नीरज कुमार के 4 चौके व 1 छक्के के साथ 33 रन के योगदान से 20 ओवरों में कुल 4 विकेट पर 147 रन बनाकर कृषि महाविद्यालय को जीतने के लिए 148 रन का लक्ष्य दिया। जीत के लिए 148 रन का पीछा करते हुए कृषि महाविद्यालय ने कुल 6 विकेट पर 118 ही बना सकी। रजनीश 27, इमरान 20 तथा कप्तान नीरज भट्ट के 29 रन भी कृषि महाविद्यालय की हार नहीं टाल सके। मैन ऑफ द मैच उमेश कुमार रहे। यहां स्टाफ स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष व अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ़ एएस जीना, प्रभारी अधिकारी शारीरिक शिक्षा डॉ़ ओम प्रकाश, अपर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ़ राजीव रंजन, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर और डॉ़ केपी रावरेकर रहे।
11 आरडीपी 16पी
पंतनगर विवि के स्टीवेंसन स्टेडियम में रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता में टॉस करते विवि के कुलपति डॉ़ डॉ़ मनमोहन सिंह चौहान।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।