उपनिंबधक कार्यालय में दस्तावेज लेखकों, अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
सितारगंज में अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखकों ने यूसीसी के अंतर्गत विवाह पंजीकरण और वसीयतनामा की प्रक्रिया को सीएससी केंद्रों में देने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि इससे प्रक्रिया जटिल हो जाएगी और उनके...
सितारगंज। सितारगंज उपनिबंधक कार्यालय के अधिवक्ता व दस्तावेज लेखकों ने यूसीसी कें अन्तर्गत विवाह पंजीकरण एवं वसीयतनामा की प्रक्रिया को सीएससी सेंटरों में देने का विरोध किया है। शनिवार को आयोजित बैठक में प्रक्रिया जटिल कर दी गयी है। अधिवक्ताओं के अधिकारों का हनन किया गया है। भविष्य में रजिस्ट्री प्रक्रिया को पेपरलैस करने का विरोध किया। वक्ताओं ने कहा कि भविष्य में उपनिबंधक कार्यालय से जुड़े अधिवक्ता व दस्तावेज लेखक बेरोजगार हो जायेंगे। यहां अधिवक्ता सौरभ सक्सेना, गौरव सक्सेना, महेंद्र सिंह बसनाल, अनिल सिंह राणा, मो. फैसल, आजम अली, कमल समद्दार, कौशल सक्सेना, जयमल सिंह कालसी, पूरन सिंह फर्त्याल, मो. जाकिर, गौरव बेलवाल, सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।