पांच लाख रुपये की अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी पकड़ा
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पांच लाख रुपये की स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि वह ग्राम दरऊ से स्मैक खरीद कर पूरे जिले...
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पांच लाख रुपये की स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि वह ग्राम दरऊ से स्मैक खरीद कर पूरे जिले में फुटकर सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बुधवार देर शाम दरऊ पुलिस चौकी इंचार्ज आरसी बेलबाल पुलिस कर्मियों के साथ ग्राम सैजना के निकट करीमगंज तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस टीम को सैजना गांव की तरफ से एक बिना हेलमेट लगाये बाइक सवार आते दिखाई दिया। उसे हाथ देकर रुकने को कहा गया लेकिन वह वापस बाइक घुमाकर सैजना की तरफ मुड़ने लगा। इसी हड़बड़ी में उसकी बाइक बंद हो गयी और उसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया। उसकी बाइक में लटकी काली पन्नी से 36.60 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपी ने अपना नाम मो. रिजवान उर्फ हाफिज निवासी ग्राम दरऊ किच्छा बताते हुए कहा कि वह ग्राम दरऊ निवासी शावेज उर्फ समीर से स्मैक खरीद कर लाया था। इसे बेचने के लिए रुद्रपुर जा रहा था। दरऊ पुलिस चौकी इंजार्ज आरसी बेलबाल ने स्मैक की कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उसकी बाइक को सीज कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।