गदरपुर-सितारगंज क्षेत्र में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे अपर सचिव
पुनर्गठन विभाग के अपर सचिव ओमकार सिंह तीन दिवसीय भ्रमण पर आज ऊधमसिंह नगर पहुंचेगे। वह 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक गदरपुर और सितारगंज क्षेत्र में भ्रमण क
पुनर्गठन विभाग के अपर सचिव ओमकार सिंह तीन दिवसीय भ्रमण पर आज ऊधमसिंह नगर पहुंचेंगे। वह 16 से 18 दिसंबर तक गदरपुर और सितारगंज क्षेत्र में भ्रमण कर रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान अपर सचिव गांव में खुली सभा का ग्रामीणों की समस्याओं को सुनेंगे और समस्याओं का निस्तारण कराएंगे। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि मुख्य मंत्री के निर्देश पर पुनर्गठन विभाग के अपर सचिव ओमकार सिंह सोमवार को ऊधमसिंह नगर के विकास खंड गदरपुर और सिंतारगंज में भ्रमण कर रात्रि विश्राम करेंगे। अपर सचिव तय कार्यक्रम के अनुसार 16 दिसंबर को अपराह्न 2:30 बजे से 4:15 बजे तक गदरपुर विकास खंड सभागार में विभिन्न विभागों की बैठक लेंगे। 17 दिसंबर को पूर्वाह 8:20 बजे से साढ़े 10 बजे तक गदरपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत पिपलिया में खुली बैठक कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद अपरान्ह 1:30 बजे से 4 बजे तक सिंतारगंज विकास खंड सभागार में विभागों की बैठक लेंगे। 18 दिसंबर को पूर्वांह 9 बजे से 11 बजे तक सितारगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत सिसौना में खुली बैठक कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे। भ्रमण के दौरान अपर सचिव क्षेत्र में रात्रि विश्राम भी करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।