Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsNursing Staff Accuses ESIC In-Charge of Corruption and Harassment in Rudrapur

नर्सिग स्टाफ की महिला ने ईएसआईसी इंचार्ज पर लगाए आरोप

रुद्रपुर में एक नर्सिंग स्टाफ की महिला ने ईएसआईसी के नर्सिंग इंचार्ज पर तीन लाख रुपये लेने और समय से पहले हटाने का आरोप लगाया है। जांच के लिए ईएसआईसी की टीम अस्पताल पहुंची, जहां पीड़िता और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 13 Dec 2024 07:36 PM
share Share
Follow Us on

रुद्रपुर, संवाददाता। नर्सिग स्टाफ की एक महिला ने ईएसआईसी के नर्सिग इंचार्ज पर आरोप लगाए हैं। महिला ने अस्पताल में नौकरी लगवाने के एवज में तीन लाख रुपये लेने और समय से पहले ही उसे अस्पताल से हटाने का आरोप लगाया है। आरोपों की जांच करने शुक्रवार को देहरादून से ईएसआईसी की टीम अस्पताल पहुंची। टीम ने पीड़िता सहित अस्पताल की दो अन्य कर्मियों से बातचीत कर उनके बयान दर्ज किए। इसके बाद टीम आवश्यक डॉक्यूमेंट लेकर वापस चली गई। नर्सिंग स्टाफ की एक महिला ने रुद्रपुर स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल के नर्सिंग इंचार्ज पर नौकरी लगाने के लिए तीन लाख रुपये लेने का आरोप लगाया है। बताया कि इसके बाद कांट्रेक्ट एजेंसी ने 23 फरवरी को उसे ईएसआईसी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के लिए ज्वाइनिंग दे दी। पीड़िता ने बताया कि उससे ढाई लाख रुपये की और मांग की गई। नवंबर माह के अंत में उसे हटा दिया गया। जबकि एक साल का कांट्रैक्ट होता है। इसके अलावा ईएसआईसी अस्पताल की दो अन्य नर्सिंग स्टाफ की महिलाओं ने भी उन्हें प्रताड़ित कर हटाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रेग्नेंसी के समय उसे हटा दिया गया, जबकि दूसरी महिला को बच्चा होने के बाद वापस नहीं लिया गया। ईएसआईसी अस्पताल के एमएस डॉ़ आनन्द पांडे ने बताया कि आरोपों की जांच करने शुक्रवार को देहरादून से इंश्योरेंस कमिश्नर रतनेश कुमार गौतम व रीजनल डाइरेक्टर मोहित राजा के नेतृत्व में ईएसआईसी की टीम अस्पताल पहुंची। टीम ने पीड़िता नर्सिंग स्टाफ की महिला कर्मियों से बातचीत कर उनके बयान दर्ज किए। इसके बाद टीम आवश्यक डॉक्यूमेंट लेकर वापस चली गई। उन्होंने बताया कि आरोपों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इसके बाद दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें