समर कैंप संचालन को एनएसएस स्वयंसेवियों को दिया प्रशिक्षण
सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की तीनों इकाइयों द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आ

रुद्रपुर। एसबीएस महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की तीनों इकाइयों द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। प्रशिक्षण प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से गर्मियों की छुट्टियों के दौरान गांवों में संचालित होने वाले समर कैंप के प्रभावी संचालन के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार उभान ने की। प्रशिक्षण में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के स्टेट एमएमई एसोसिएट जयंत रॉय ने स्वयंसेवियों को समर कैंप की कार्ययोजना, गतिविधियों एवं शिक्षण विधियों की जानकारी दी। स्वयंसेवक अपने-अपने गांवों में कक्षा 4 से 6 तक के उन बच्चों के साथ कार्य करेंगे, जिन्हें कक्षा 2 के स्तर की भाषा और गणित में कठिनाई हो रही है।
यहां एनएसएस प्रभारी डॉ. राजेश कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अलंकृता सिंह एवं डॉ. शिल्पी अग्रवाल सहित महाविद्यालय की तीनों एनएसएस इकाइयों के स्वयंसेवक शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।