एनएसएस से जागृत होती है राष्ट्रसेवा की भावना : उपाध्याय
शांतिपुरी के पंचायत भवन में एनएसएस के विशेष शिविर में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डॉ. गणेश उपाध्याय ने छात्रों को राष्ट्र सेवा की भावना के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक विकास और...
शांतिपुरी। पंचायत भवन शांतिपुरी में लगे राइंका के एनएसएस के विशेष शिविर में शनिवार को पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डॉ. गणेश उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस शिविर से बच्चों में राष्ट्र सेवा की भावनाएं जागृत होती हैं। उपाध्याय ने कहा कि बच्चों को शारीरिक और बौद्धिक विकास के साथ-साथ उन्हें सामाजिक क्षेत्र में जोड़कर एक आदर्श नागरिक बनाने का सार्थक प्रयास एनएसएस से होता है। प्रधानाचार्य नर बहादुर चंद ने स्वयंसेवकों से क्षेत्र भ्रमण के तहत शैक्षिक, सामाजिक एवं आर्थिक मूल्यांकन करने तथा समाज को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, दहेज प्रथा, सामाजिक समानता और नशे के प्रति जागरूक करने को कहा। शिविर प्रभारी प्रियंका पवार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शिविर के बीते चार दिनों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने शिविर स्थल के आसपास में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान सहायक शिविर प्रभारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, महिपाल बोरा, कैलाश जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।