बीडीसी बैठक में नहीं पहुंचने वाले विभागों को नोटिस
सितारगंज। क्षेत्र पंचायत के वित्तीय वर्ष की अंतिम बैठक में विकास के कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में जलागम, वन और लोक निर्माण विभाग के...
क्षेत्र पंचायत के वित्तीय वर्ष की अंतिम बैठक में विकास के कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में जलागम, वन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर ब्लॉक प्रमुख कमलजीत कौर ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि दोनों विभागों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। इसके अलावा जिले से एक भी अफसर ने भाग नहीं लिया।
बुधवार को ब्लॉक के नवनिर्मित भवन में प्रमुख कमलजीत कौर की अध्यक्षता में बैठक हुई। ब्लॉक प्रमुख कौर ने कहा कि क्षेत्र में विकास के कार्य निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने सभी बीडीसी से अपने-अपने क्षेत्र में कराये जाने वाले कार्यों का प्रस्ताव बनाने को कहा। इस दौरान बीडीसी सदस्यों ने बिजली, स्वास्थ्य, पेयजल, राशन कार्ड, पेंशन आदि की समस्याएं भी रखीं। बैठक में तीन विभागों के अधिकारियों के न आने पर निंदा प्रस्ताव पास कर तीनों विभागों को स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। बीडीसी सदस्यों ने विकास के मुद्दे प्रमुखता से उठाये। बीडीसी सदस्यों ने सड़कों के मुद्दों के समाधान के लिए विभाग के अफसरों के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बैठकों में अफसरों का नहीं पहुंचना गंभीर मामला है। यहां विधायक प्रतिनिधि पलविंदर सिंह औलख, बीडीओ हरीश चंद्र जोशी, जिला पंचायत उत्तम आचार्य, अनिमा सिंह, दुर्गेश कुमार, बीडीसी सदस्य मृदुल त्रिपाठी, विशाल त्रिपाठी, मुकुल त्रिपाठी, प्रधान संघ के अध्यक्ष भास्कर सम्मल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।