जाति और अधिक बच्चों की वजह से चुनाव से वंचित रहे सभासद दावेदार
खटीमा में अध्यक्ष पद के लिए 8 दावेदारों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। जबकि 120 सभासद दावेदारों में से 11 के जाति प्रमाण पत्र या जीवित संतानों की संख्या के कारण नामांकन खारिज कर दिए गए। नामांकनों की...
खटीमा में दो दिन तक चले नामांकन पत्रों की जांच के बाद अध्यक्ष पद के आठ दावेदारों के नामांकन पत्र सही पाए गए, जबकि सभासद के 120 दावेदारों में 11 के जाति एवं दो से अधिक जीवित संतान होने के कारण नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए। नामांकन पत्रों की जांच के बाद अध्यक्ष पद पर रामू जोशी, उमेश राठौर, राशिद अंसारी, विनोद जोशी, दिपक भट्ट, रुमाना नकवी, जेपी सिंह, आरिफ अंसारी के नामांकन सही पाए गए। सभासद पद पर वार्ड संख्या दो के दावेदा राजकुमार राणा का नामांकन पत्र जमानत राशि जमा नहीं होने के कारण खारिज कर दिया गया। इसके अलावा वार्ड संख्या चार आर्सिफा, आशिया, वार्ड संख्या सात से फरजाना, नूरी, वार्ड नंबर आठ से मो. राशिद, वार्ड नंदर नौ मो. शरीफ का जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं होने के करण आवेदन रद्द किया गया। वार्ड संख्या नौ से शरीफ, गुलफाम, वार्ड 11 से मो. जाकिर, आशमा, वार्ड 12 से कृष्ण कृपाल का नामांकन तीन से अधिक जीवित संतान होने के कारण आवेदन रद्द किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।