Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरNo vaccination for people over 45 years of age on the third day

तीसरे दिन भी 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के वैक्सीनेशन नहीं

सितारगंज, नानकमत्ता, शक्तिफार्म में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का लगातार तीसरे दिन भी टीकाकरण नहीं हो पाया। इन अस्पतालों में टीके समाप्त होने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 19 May 2021 05:22 PM
share Share

सितारगंज। संवाददाता

सितारगंज, नानकमत्ता, शक्तिफार्म में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का लगातार तीसरे दिन भी टीकाकरण नहीं हो पाया। इन अस्पतालों में टीके समाप्त होने से टीकाकरण रुका हुआ है। स्वास्थ्य विभाग नगर के वार्डों और गांवों में शिविर में लगातार टीकाकरण कर रही थी। कोविड के टीके समाप्त होने के कारण पिछले तीन दिनों से शिविर लगने भी बंद हो गये हैं।

कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है लेकिन 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए क्षेत्र में टीके उपलब्ध नहीं है। इससे पिछले तीन दिनों से टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। सीएमएस डॉ. राजेश आर्य ने बताया कि उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है जल्द ही टीके पहुंचेंगे। इसके बाद टीकाकरण पूर्ववत चलेगा। गांवों और वार्डों में टीकाकरण शिविर आयोजित होंगे। इधर, 18 प्लस के लोगों को बुधवार को भी टीके लगे। सितारगंज जीआईसी, शक्तिफार्म जीआईसी, नानकमत्ता के गुरुनानक इण्टर कॉलेज में टीकाकरण हो रहा है। बुधवार को भी इन केंद्रों में टीकाकरण हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें