एनआईआरडी हैदराबाद की टीम मनरेगा के कार्यों का करेगी निरीक्षण
एनआईआरडी हैदराबाद की टीम 17 से 30 नवंबर तक जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण करेगी। इस दौरान टीम सामाजिक अंकेक्षण, जॉब कार्ड धारकों से वार्ता और ग्रामीण समूह चर्चा...
एनआईआरडी हैदराबाद की टीम जिले का भ्रमण कर मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण करेगी। एनआईआरडी की टीम 17 नवंबर से 30 नवंबर तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में सर्वे करेगी। दो दिवसीय प्रश्नगत भ्रमण में बाजपुर, सितारगंज और गदरपुर को चयनित किया है। राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान (एनआईआरडी) हैदराबाद की टीम रविवार से जिले का भ्रमण कर ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण करेगी। एनआईआरडी की टीम 17 नवंबर से 30 नवंबर तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर मनरेगा योजना के सामाजिक अंकेक्षण, जॉबकार्ड धारकों से डोर टू डोर वार्ता करने एवं ग्रामीण ग्रुप डिस्केशन करेगी। दो दिवसीय प्रश्नगत भ्रमण में जिले में चयनित बाजपुर के बरहैनी, सितारगंज के कौथुल्या और गदरपुर के खटोल में मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण करेगी। सोशल ऑडिट के परियोजना प्रबंधन अधिकारी ने इस अवधि में संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान, उपप्रधान, जॉब कार्ड धारक, ग्रामीण क्रियान्वयन एजेन्सी के कर्मिकों आदि को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।