जेसीज की पूर्व छात्रा निकिता खंडेलवाल प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित
उत्तराखंड अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र की निदेशिका निकिता खंडेलवाल को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उन्हें...

रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (यूएसएसी) की निदेशिका निकिता खंडेलवाल को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा निकिता खंडेलवाल को नवाचार राज्य श्रेणी के तहत लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया गया। निकिता खंडेलवाल जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर की सत्र 2005 की छात्रा हैं। उन्होंने 2015 में भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित होकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। निकिता खंडेलवाल को निरंतर प्रतिबद्धता, समर्पित प्रयास एवं प्रशासनिक सेवा में बहुमूल्य योगदान के कारण उत्तराखंड सरकार संपत्ति प्रबंधन प्रणाली (यूके जीएएमएस) पहल के सफल कार्यान्वयन के लिए सम्मानित किया गया है। निकिता खंडेलवाल की इस उपलब्धि पर विद्यालय के महासचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर, निदेशक सुधांशु पंत, प्रधानाचार्य आरडी शर्मा, अनुभाग प्रमुख, शिक्षकों और कर्मचारी उन्हें बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।