नशे में चालक ने ट्रक को मारी टक्कर, चेकिंग के दौरान पकड़ा
नए साल की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन में परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया। सोमवार देर रात, ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में एक वाहन को सीज किया गया और चालक को...
न्यू ईयर को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन पर परिवहन विभाग की ओर से व्यापक संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। बीते दिन सोमवार को एआरटीओ प्रवर्तन निखिल शर्मा के नेतृत्व में देर रात चेकिंग के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव करने के मामले में एक वाहन स्वामी के ऊपर चालानी कार्रवाई करने के साथ वाहन को सीज किया गया है । वाहन स्वामी के खिलाफ पुलिस को जानकारी भी दी गई है । एआरटीओ निखिल शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसको लेकर बीते दिन देर रात किच्छा क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पीछे से तेज रफ्तार एक कार ओवरटेक करती हुई आगे निकल गई। वाहन का पीछा कर रुकवा लिया। एआरटीओ शर्मा ने बताया कि वाहन का पीछा करते वक्त कुछ बाइक सवार लोगों ने बताया कि यह कार पीछे एक ट्रक को टक्कर मार कर आगे निकली है। आगे जाकर कार को आगे रुकवाया लिया। इसके बाद वाहन चालक का अल्कोहल टेस्ट करने पर पता चला कि वाहन चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। वाहन पर चलानी कार्रवाई कर सीज कर दिया। नजदीकी थाने में इसकी सूचना देकर कार में सवार दंपति को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उन्होंने बताया कि नए साल के जश्न को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।