Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरNew Sugar Mill Inaugurated in Sitarganj - Modern Facility for Farmers

सितारगंज चीनी मिल के पेराई सत्र का डीएम ने किया शुभारंभ

जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने शनिवार को सितारगंज चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ किया। यह नई चीनी मिल किसानों के लिए महत्वपूर्ण है, जो प्रतिदिन 6 हजार टन गन्ने की पेराई करेगी। इस मिल में एथेनाल प्लांट...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 16 Nov 2024 05:11 PM
share Share

सितारगंज, संवाददाता। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने शनिवार को पूजा-पाठ कर सितारगंज चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ किया। डीएम ने कहा कि किच्छा, सितारगंज, खटीमा और पीलीभीत के लगे गांवों के किसानों के लिए विशेष दिन है। बंद हुई चीनी मिल के स्थान पर नई चीनी मिल स्थापित हो गई है। डीएम ने बताया कि चीनी मिल प्रतिदिन लगभग 6 हजार टन गन्ने की पेराई करेगी। जबकि पुरानी चीनी मिल की क्षमता ढाई हजार टन प्रतिदिन पेराई की थी। उन्होने बताया कि इस आधुनिक चीनी मिल की क्षमता पिछली चीनी मिल से दोगुनी से अधिक है। इस मिल में एथेनाल प्लांट भी साथ में काम करेगा और इसी के साथ 22 मेगावाट बिजली का भी उत्पादन होगा। बताया कि यह कार्य जेजीएन शुगर कंपनी की ओर से किया गया है। नये प्लांट की लागत लगभग 450 करोड़ है। शुगर मिल के प्रबंध निदेशक नवीन झा एवं आदित्य झा ने किसानों को दी जा रही गन्ना प्रोत्साहन सुविधाओं के बारे में बताया। कहा कि चीनी मिल द्वारा गन्ने का भुगतान गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नियमानुसार त्वरित गति से किया जाएगा। प्रबंध निदेशक ने किसानों एवं किसान प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक उच्च शर्करा एवं उत्पादन वाली गन्ने की प्रजाति लगाएं, ताकि मिल को भरपूर मात्रा में गन्ना मिल सके और किसानों को आर्थिक लाभ के साथ-साथ क्षेत्र का विकास हो सके। यहां मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, वीसी जय किशन, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसडीएम रुद्रपुर मनीष बिष्ट, नरेश झा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें