गदरपुर महाविद्यालय के लिए उच्च शिक्षा विभाग के नाम भूमि हस्तांतरित
गदरपुर क्षेत्रवासियों के लिए नवीन राजकीय महाविद्यालय मजराहसन में खुलेगा। जिलाधिकारी ने 1.7710 हे. भूमि स्वीकृत की है। पहले स्वीकृत भूमि पर विवाद के कारण निर्माण नहीं हो पाया था। अब नई भूमि पर शीघ्र...
गदरपुर क्षेत्रवासियों के लिए नवीन राजकीय महाविद्यालय मजराहसन में खुलेगा। इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर 1.7710 हे. भूमि स्वीकृत विद्यालय के नाम की गयी है। जिससे अब शीघ्र ही नवीन भूमि पर राजकीय महाविद्यालय का निर्माण हो सकेगा। सरकार द्वारा पूर्व में 7 सितम्बर 22 को ग्राम खेमपुर में भूमि स्वीकृत कर राजकीय महाविद्यालय के नाम दर्ज की गयी थी। इस भूमि पर प्रशासन द्वारा कब्जा दिलाने के कई प्रयास किये गये लेकिन भूमि पर विवाद होने के कारण राजकीय महाविद्यालय को कब्जा नहीं मिल पाया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार द्वारा डिग्री कालेज का शीघ्र निर्माण करवाये जाने के उद्देश्य से अन्य स्थान पर सरकारी भूमि की तलाश की गयी। शासन के दिशा निर्देश पर जिलाधिकारी द्वारा ग्राम मजराहसन तहसील गदरपुर के खाता संख्या 49 के खसरा संख्या नं.14 में कुल रकवा 1.7710 हेक्टेयर भूमि नवीन राजकीय महाविद्यालय की स्थापना के लिए उच्च शिक्षा विभाग के नाम निःशुल्क हस्तान्तरित की गयी है। भूमि के स्थानान्तरित हो जाने के बाद शीघ्र ही डिग्री कालेज का निर्माण कार्य शुरु हो सकेगा। शासन एवं प्रशासन द्वारा की गयी कार्यवाही पर नगर व क्षेत्रवासियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री का आभार जताते हुए हर्ष व्यक्त किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री का जताया आभार, कहा अब शीघ्र डिग्री कालेज का निर्माण होगा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।