Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsNew EO Deepak Kumar Sharma Initiates Cleanliness Drive and Urban Planning in Dineshpur

दिनेशपुर को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा : ईओ

दिनेशपुर में नए ईओ दीपक कुमार शर्मा ने व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्होंने नगर को व्यवस्थित और स्वच्छ बनाने के लिए अतिक्रमण मुक्त करने की योजना बनाई। साफ-सफाई, व्यापारियों के लाइसेंस और अवैध अतिक्रमण...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 23 Oct 2024 05:24 PM
share Share
Follow Us on

दिनेशपुर, संवाददाता। नगर पंचायत कार्यालय में आए नए ईओ दीपक कुमार शर्मा ने नगर को व्यवस्थित और स्वच्छ बनाने के लिए व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि नगर को अतिक्रमण मुक्त कर स्वच्छ बनाने की रणनीति पर प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा । बुधवार को हुई बैठक में नगर की साफ-सफाई, व्यापारियों के लाइसेंस और अवैध अतिक्रमण का मुद्दा छाया रहा। ईओ ने कहा कि नगर को जल्द ही अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। साथ ही स्वच्छता पर विशेष अभियान चलाकर नगर को साफ -सुथरा बनाया जाएगा। उन्होंने नगर पंचायत की आय बढ़ाने पर चर्चा करते हुए कहा कि व्यापारियों के लाइसेंस, हाउस टैक्स जैसे मुद्दे पर भी कार्य किया जाएगा। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश नारंग, प्रेम प्रकाश अरोड़ा, विकास अरोड़ा, विश्वजीत मंडल, सुभाषेन्दु राय, प्रसन्नजीत शाह सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें