पंतनगर विवि में नए एक्रिप पोल्ट्री केंद्र का शुभारंभ
जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आईसीएआर के सहयोग से नए एक्रिप पोल्ट्री परियोजना की शुरुआत की गई। यह परियोजना उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बैकयार्ड पोल्ट्री सुधार और ग्रामीण...
पंतनगर, संवाददाता। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आईसीएआर के सहयोग से नए एक्रिप पोल्ट्री परियोजना का शुभारंभ किया गया। यह केंद्र उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बैकयार्ड पोल्ट्री सुधार और ग्रामीण समुदायों की आर्थिक व पोषण सुरक्षा को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा। एडीजी आईसीएआर डॉ. जीके गौर ने परियोजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विवि में नए केंद्र का उद्देश्य स्थानीय पोल्ट्री नस्लों में सुधार करना, उनकी उत्पादन क्षमता बढ़ाना और रोग-प्रतिरोधी नस्लों का विकास करना है। साथ ही यह ग्रामीण क्षेत्रों में वैज्ञानिक प्रशिक्षण और नई तकनीकों के प्रसार पर भी ध्यान केंद्रित करेगा। आईसीएआर डीपीआर हैदराबाद के निदेशक डॉ. आरएन चटर्जी ने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बैकयार्ड पोल्ट्री विकसित करने की बहुत संभावनाएं हैं। यह केंद्र किसानों को नए अनुसंधान और प्रौद्योगिकियों से जोड़कर उनकी उत्पादन क्षमता में सुधार करेगा। विवि कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने परियोजना से मिलने वाले लाभ पर चर्चा की। कहा कि केंद्र से न केवल पोल्ट्री उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाने में सहायक होगा। निदेशक शोध डॉ. एएस नैन ने विवि में चलाई जा रही परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। इससे पूर्व, डीन एएच अहमद ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान डॉ. हरजीत सिंह, अंकित बालियान, 42 पशु दल सखियां और परियोजना टीम के सदस्य डॉ. शिव कुमार, डॉ.एसके सिंह, डॉ.अनिल कुमार व डॉ. राजीव रंजन मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।