एनसीसी कैडेट विजय नाथ गोस्वामी करेंगे गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग
सेंट लामार्ट सीनियर सेकंडेरी स्कूल के एनसीसी छात्र विजय नाथ गोस्वामी का गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के लालकिले में होने वाली परेड के लिए चयन हुआ है। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विजय नाथ को...
क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट लामार्ट सीनियर सेकंडेरी स्कूल शांतिपुरी सत्संग आश्रम के एनसीसी छात्र विजय नाथ गोस्वामी का गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के लालकिले में होने वाली परेड के लिए चयन हुआ है। कक्षा नौ के छात्र विजय नाथ गोस्वामी का गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में प्रतिभाग करने के लिए चयन होने पर विद्यालय प्रबंधन और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी हैं। विजय नाथ एनसीसी टीम के साथ दिल्ली पहुंच कर अभ्यास में जुट चुके हैं। प्रबंधक प्रमोद कुमार वर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एनसीसी ड्रिल प्रतियोगिता में सेंट लामार्ट के कैडेट का चयन हुआ है। इस दौरान प्रबंधक प्रमोद वर्मा, अकेडमिक हैड उमेश सिंह बोरा, प्रधानाचार्य ब्रिज मोहन कुनियाल, एएनओ महेंद्र बिष्ट, मनीष पांडे, अंकित पाठक व विद्यालय स्टाफ़ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।