नशा मुक्ति को निकाली जागरूकता रैली
खटीमा के सिटी कॉन्वेंट स्कूल के एनसीसी कैडेटों ने नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता रैली निकाली। एमडी प्रवीण उपाध्याय ने नशे से होने वाली खतरनाक बीमारियों के बारे में बताया। तिलक उपाध्याय ने शिक्षा और...
खटीमा। सिटी कॉन्वेंट स्कूल के एनसीसी कैडेटों ने रविवार को नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता रैली निकाली। आसपास के क्षेत्र के लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया। स्कूल के एमडी प्रवीण उपाध्याय ने कहा कि नशे के सेवन से कई प्रकार की खतरनाक बीमारियों जैसे मुंह का कैंसर, लीवर का खराब होना, फेफड़े का कैंसर, दिल का कैंसर होता है। तिलक उपाध्याय ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए शिक्षा, जागरूकता और सही दिशा-निर्देशन की आवश्यकता है। सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों का सहयोग भी महत्वपूर्ण है। नशा मुक्ति से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आ सकता है, जो समृद्धि, सुरक्षा और सामाजिक ताकत को बढ़ावा देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।