Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsNational Lok Adalat Resolves 5710 Cases and Settles Over 26 Crores in Udham Singh Nagar
राष्ट्रीय लोक अदालत में 5710 वादों का हुआ निस्तारण
जिला न्यायाधीश सिकन्द कुमार त्यागी की अध्यक्षता में ऊधम सिंह नगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। इसमें 23 लोक अदालत पीठों का गठन किया गया। कुल 5710 वादों का निस्तारण कर 268135821 रुपये की समझौता...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 14 Dec 2024 08:28 PM
जिला न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर सिकन्द कुमार त्यागी की अध्यक्षता में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला उधम सिंह नगर और बाहय स्थित न्यायालयों में कुल 23 लोक अदालत पीठों का गठन किया गया। इसमें कुल 5710 वादों का निस्तारण कर 268135821 रुपये की समझौता धनराशि निर्धारित हुई। वहीं राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन के कुल 2463 मामलों का निस्तारण हुआ। इनमे 81267233 रुपये की समझौते की धनराशि निर्धारित की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।