नानकमत्ता पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिबल शुरू
नानकमत्ता पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय नानकमत्ता फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन हुआ। शिक्षार्थियों ने मेहमानों और फिल्ममेकर के बीच इस फेस्टिवल का शुभारंभ किया। शिक्षक प्रमोद कांडपाल ने इसे श्याम बेनेगल और...
नानकमत्ता पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय नानकमत्ता फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ। नानकमत्ता पब्लिक स्कूल से जुड़े शिक्षार्थियों ने देश के अलग-अलग हिस्सों से आए मेहमानों, फिल्ममेकर और सिनेमा एक्टिविस्ट के बीच इस फेस्टिवल का उद्घाटन किया। सीनियर क्लास के साथी वंश मित्तल और दिव्या परगाई ने फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत करते हुए सभी शिक्षार्थियों और अतिथियों के सामने नानकमत्ता पब्लिक स्कूल के विचार और फिल्मों को पाठ्यक्रम में शामिल करने की जरूरत पर बात की। शिक्षक प्रमोद कांडपाल ने बताया कि यह फेस्टिबल श्याम बेनेगल के लिए और जो बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं उन्हें समर्पित है। शुरुआत में शिक्षार्थियों ने अपनी दो दीवार पत्रिकाओं का विमोचन भी किया। साक्षी कांडपाल और नवजोत कौर ने सभी को सिनेफिल्स के बारे में बताया, जो फिल्मों के रिव्यूज से बनी पत्रिका है। रिया ऐरी और नताशा चन्द ने लोक गीतों के बारे में लिखे लेखों से बनी 'पहली शुरुआत' के बारे में बताया। शिक्षार्थियों ने पहाड़ी और थारू भाषा में लोक गीत भी प्रस्तुत किए। जूनियर और सीनियर सेक्शन के शिक्षार्थी अपने-अपने स्क्रीनिंग हॉल में चले गए। दोनों हॉल में फिल्में दिखाने से पहले उस्ताद जाकिर हुसैन को उनके तबलावादन की वीडियो देखकर श्रद्धांजलि दी। सीनियर सेक्शन में पहली फिल्म 'ख़्याल दर्पण' दिखाई गई, जिसके बाद फिल्ममेकर यूसुफ ने शिक्षार्थियों को फिल्ममेकिंग के बारे में विस्तार से बताया। भारतीय उपमहाद्वीप में सालों से चली आ रही संगीत की साझा विरासत को समझा। जूनियर सेक्शन के शिक्षार्थी सेशन का हिस्सा रहे, जिसमें संवैधानिक मूल्यों और वैज्ञानिक सोच पर बातचीत हुई। फ़िल्म फेस्टेबल में यूरोप टूर से लौटी जयपुर की कोरियोग्राफर और डांसर प्रियांशी अग्रवाल ने शिक्षार्थियों के साथ डांस पर बातचीत की। तीन दिन के फिल्म फेस्टिवल में क्षेत्र के लोगों को विश्व सिनेमा से जुड़ी फिल्में और डॉक्युमेंट्री देखने का मौका मिल रहा है। फिल्म फेस्टिवल का पहला दिन शांति, अनेकता में एकता, वैज्ञानिक सोच पर चर्चा हुई। फिल्म फेस्टिवल में नवेंदु मठपाल, चंद्रशेखर अटवाल, भुवन जोशी, अंजली कश्यप, अशोक चंद, विजय गहतोड़ी, कमलेश अटवाल शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।