फिल्म निर्देशकों ने वर्चुअल माध्यम से छात्रों से किया संवाद
नानकमत्ता पब्लिक स्कूल में फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन विभिन्न फ़िल्मों की जानकारी दी गई। छात्रों ने वर्चुअल माध्यम से फिल्म निर्देशकों से संवाद किया। जूनियर सेक्शन में एनिमेशन फ़िल्में दिखाई गईं,...
नानकमत्ता, संवाददाता। नानकमत्ता पब्लिक स्कूल में रविवार को फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन फ़िल्मों के अलग-अलग रसों की जानकारी दी गई। विश्व सिनेमा और उसके अलग-अलग प्रारूपों को देखने, समझने, जानने व उस पर बातचीत की गई। वर्चुअल माध्यम से फिल्म निर्देशकों ने छात्रों से संवाद भी किया। फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई। जूनियर सेक्शन में पूरा दिन एनिमेशन फ़िल्में दिखाई गई और इनके बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने पहली फ़िल्म हायाओ मियाज़ा द्वारा बनाई गई 'किकीज़ डिलीवरी सर्विस' देखी, जिसमें सभी शिक्षार्थियों ने अपनी हम उम्र किकी के साथ उसकी दुनिया घूमी। वहीं सीनियर सेक्शन में सांप्रदायिक सद्भाव पर बढ़ -चढ़कर बात हुई। यूसुफ़ सईद की फिल्मों बसंत और इंडो-पर्शियन कल्चर पर चर्चा हुई। एकतारा कलेक्टिव द्वारा बनाई गई फ़िल्म 'एक जगह अपनी' देखी गई। यह फ़िल्म दो ट्रांसपर्सन लैला और रोशनी की कहानी है। भोपाल में एक सुरक्षित ठिकाना ढूंढने की उनकी जद्दोजहद की कथा है। थोड़ी देर में समझ में आता है कि यहां जगह यानी सिर्फ़ किराये का मकान नहीं है, यह जगह इस समाज में अपने हक़ की उनकी लड़ाई है। फ़िल्म देखने के बाद सभी शिक्षार्थियों ने रोशनी का किरदार निभाने वाली मुस्कान से ऑनलाइन बातचीत की। यह सेशन काफ़ी संवेदनशील विषय पर होने के साथ साथ बेहद प्रेरक था, जिसने पहली बार यह मौका दिया कि हमें हर तरह की विविधता को गले लगाने की कितनी ज़रूरत है।
उधर, जूनियर सेक्शन में शिक्षार्थियों ने हाथी का अंडा फ़िल्म देखी और साथ में कुछ मज़ेदार एक्टिविटी भी की। सीनियर सेक्शन में कुछ ज़रूरी मुद्दों पर बात हुई, जिसमें नेचर साइंस इनिशिएटिव और उत्तराखंड वन विभाग द्वारा साथ मिलकर बनाई गयी फ़िल्म गोल्ड इन ग्रास का प्रीमियर किया गया। फ़िल्म के डायरेक्टर अनिर्बान दत्ता गुप्ता और नेचर साइंस इनिशिएटिव से डॉ. सौम्या प्रसाद वर्चुअल माध्यम से दर्शकों से जुड़े। फ़िन्स वीवर के संरक्षण को समर्पित इस फ़िल्म का प्रीमियर पहली बार किसी फ़िल्म फ़ेस्टिवल में हुआ। यहां संजय जोशी, फातिमा, भुवन जोशी, अंजलि कश्यप, प्रमोद कांडपाल, मुकेश कांडपाल, चंद्रशेखर अटवाल, भारती कांडपाल, कमलेश अटवाल शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।