जहर खाने से युवक की मौत
किच्छा में खुरपिया फार्म पर 45 वर्षीय मनमोहन ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया। पुलिस ने...
किच्छा। खुरपिया फार्म में एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शुक्रवार को 45 वर्षीय मनमोहन पुत्र रूपलाल निवासी खुरपिया फार्म किच्छा ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा लेकर पहुंचे। मनमोहन की हालत में कोई सुधार न होने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार देर शाम मनमोहन ने दम तोड़ दिया। एसआई राजेन्द्र पंत ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।