Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsMurder of Sidhkul Worker Police Arrest Main Accused and Minor Accomplice

सिडकुल कर्मी की हत्या में नाबालिग समेत दो दबोचे

रुद्रपुर में सिडकुल कर्मी अंकित की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन कुमार और एक किशोर को गिरफ्तार किया। पवन ने महिला मित्र के कारण अंकित की हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 17 Jan 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on

रुद्रपुर, संवाददाता। सिडकुल कर्मी की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक किशोर सहित मुख्य आरोपी को पकड़ लिया। महिला मित्र के चक्कर में आरोपी ने योजना बनाकर सिडकुल कर्मी अंकित की हत्या की थी। पुलिस ने किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया है। जबकि मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। शुक्रवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने हत्या के मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बफरी बुजुर्ग थाना शाही जिला बरेली यूपी निवासी नरेश पुरी ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उनका बेटा अंकित पुरी करीब डेढ़ वर्ष से फुलसुंगा में किराये का मकान लेकर सिडकुल की एक कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर काम करता था। 13 जनवरी की शाम छह बजे उनका बेटा रोजाना की तरह बाइक से कंपनी में ड्यूटी करने जा रहा था। इस दौरान रास्ते में अज्ञात व्यक्ति ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन हुआ। जांच में सामने आया कि मूल सकरस थाना बहेड़ी बरेली यूपी हाल ट्रांजिट कैंप निवासी पवन कुमार पुत्र पूरन लाल का किसी महिला मित्र को लेकर अंकित से विवाद चल रहा था। घटनास्थल पर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक और संदिग्ध दिखाई दिया। गुरुवार रात पुलिस ने एक किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि अंकित को रास्ते से हटाने के लिए पवन ने योजना तैयार की थी। इसमें अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर उसने प्लान तैयार किया। 13 जनवरी को पवन ने अंकित का पीछा किया। मुन्ना चौराहे के पास से अंकित को अकेला पाकर उसने किशोर को वन शक्ति मन्दिर के पास उसकी बाइक रुकवाने के लिए कहा। योजना के मुताबिक, इसके बाद पवन मौके पर पहुंचा और अंकित पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। शुक्रवार को जाफरपुर से पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन को गिरफ्तार किया। एसएसपी ने बताया कि किशोर को बाल कल्याण पुलिस अधिकारी ने अपने प्रभार में लिया है। जबकि आरोपी पवन को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें