Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरMurder of Shopkeeper in Nanakmatta Two Arrested After Drunken Argument

नशे में कहासुनी होने पर की गई थी दुकानदार की हत्या

नानकमत्ता में एक नवंबर को मिले दुकानदार हीरा सिंह के शव के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शराब के नशे में कहासुनी के बाद हत्या की। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 10 Nov 2024 05:33 PM
share Share

नानकमत्ता, संवाददाता। नानकमत्ता में एक नवंबर को मिले दुकानदार के शव के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने शराब के नशे में कहासुनी होने पर दुकानदार की हत्या कर दी थी। रविवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। नानकमत्ता में श्मशान घाट के सामने एक बगिया की झाड़ियों में एक नवंबर को शव मिला था। मृतक के शरीर पर चोट के गहरे निशान थे। तीन दिन बाद मृतक की शिनाख्त हीरा सिंह पुत्र केसर सिंह निवासी चौड़ाकोट जिला चम्पावत हाल निवासी नानकमत्ता बाजार के रूप में हुई थी। युवक की नानकमत्ता में केक की दुकान थी। मृतक के पिता केसर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने हत्या व साक्ष्य छिपाने की धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। एसओ देवेंद्र गौरव ने बताया कि उनके नेतृत्व में गठित टीम ने खुलासे के लिए लगभग 150 लोगों से पूछताछ की। साथ ही करीब 100 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। एसओजी से भी तकनीकी सहायता ली गई। जांच में विजयपाल पुत्र नन्हेलाल निवासी गरगईया थाना देवरनियां जिला बरेली और अजय पुत्र पप्पू भारती ग्राम सिद्धा नवादिया बिजली कॉलोनी, नानकमत्ता का नाम प्रकाश में आया। शनिवार शाम पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने बताया कि 31 अक्तूबर की रात शराब के नशे में कहासुनी होने पर उन्होंने हीरा सिंह की हत्या कर दी थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ईंट और मृतक के कपड़े आदि बरामद किए हैं। टीम में एसओ देवेन्द्र गौरव, झनकईया एसओ अनिल जोशी, संजय कुमार, एसआई अशोक कांडपाल, कृपाल सिंह, प्रकाश आर्या, मोहन बोरा, एसओजी प्रभारी संजय पाठक व भूपेंद्र आर्या शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें