हरियाणा पुलिस हत्यारोपी को रिमांड पर लेकर खटीमा पहुंची
हरियाणा पुलिस ने प्रेमिका पूजा मंडल की हत्या के आरोपी मुश्ताक को रिमांड पर लेकर खटीमा पहुंची। पुलिस ने मुश्ताक की निशानदेही पर पूजा का मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया। मुश्ताक ने 16 नवंबर...
खटीमा, संवाददाता। प्रेमिका की हत्या करने के आरोपी मुश्ताक को रिमांड पर लेकर हरियाणा पुलिस शनिवार को खटीमा पहुंची। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर महिला का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। आरोपी की बहन के घर से गला काटने में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। सिर की तलाश के लिए हत्यारोपी से पूछताछ चल रही है। मुश्ताक ने 16 नवंबर 2024 की रात नानकमत्ता की बंगाली कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय झरना उर्फ पूजा मंडल पुत्री अरविंद विश्वास की हत्या कर दी थी। पूजा हत्यारोपी मुश्ताक की शादी का विरोध कर रही थी। पूजा मंडल अपनी छोटी बहन प्रमिला विश्वास के साथ रहकर गुरुग्राम हरियाणा में एक स्पा सेंटर में काम करती थी।
पुलिस ने बीते मंगलवार को सितारगंज के गौरीखेड़ा निवासी टैक्सी चालक मुश्ताक अली को गिरफ्तार कर लिया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार को साइफन से महिला का सिर कटा सड़ा-गला शव बरामद किया था। हरियाणा के सेक्टर 5 गुरुग्राम में आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाई गई है। थाना सेक्टर 5 गुरुग्राम के विवेचक कृष्णा कुमार ने न्यायालय से हत्यारोपी मुश्ताक का 6 दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड लिया है। शनिवार को हरियाणा पुलिस ने खटीमा पुलिस के सहयोग से हत्यारोपी की निशानदेही पर मृतका पूजा का मोबाइल घटनास्थल नदन्ना पुल के पास और मृतका का गला काटने में प्रयुक्त चाकू हत्यारोपी की बहन फूलबानो के घर नई बस्ती अमाऊं खटीमा से बरामद किया है। मृतका के सिर के संबंध में और घटना में अन्य किसी की संलिप्तता के बारे में उससे पूछताछ की जा रही है। विवेचक कृष्ण कुमार ने बताया कि हत्याकांड के खुलासे में खटीमा पुलिस ने काफी सहयोग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।