पर्यावरण मित्रों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर की पालिका गेट पर तालाबंदी
नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों ने विभिन्न मांगों के समाधान की मांग को लेकर नगर पालिका गेट पर तालाबंदी कर दी।
खटीमा, संवाददाता। पालिका के पर्यावरण मित्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर नगर पालिका गेट पर तालाबंदी की। कर्मचारियों ने कहा कि कई बार लिखित में मांग पत्र देने के बावजूद उनकी मांगों का निराकरण नहीं हो रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि यह शुरुआत है। अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह कामबंद हड़ताल के लिए बाध्य होंगे। कर्मचारी नेता संतोष गौरव के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सोमवार को पालिका गेट पर ताला लगा दिया। कर्मचारी मांगे पूरी नहीं होने से आक्रोशित थे। कर्मचारियों ने तालाबंदी के बाद पालिका प्रशासक एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट को अपना मांग पत्र सौंपा। इसमें आउटसोर्स पर्यावरण मित्रों को साप्ताहिक अवकाश और 500 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि, मोहल्ला स्वच्छता समिति मित्रों के वेतन से पीएफ कटौती को उनके संबंधित खाते में जमा करने, नियमित कर्मचारियों के वेतन से नियम विरुद्ध इनकम टैक्स कटौती करने लेकिन अब तक रिटर्न नहीं दिए जाने की समस्याएं बताई। इसे तत्काल रिटर्न कराया जाए। पर्यावरण मित्रों को प्रतिमाह वेतन प्रमाण पत्र देने, पर्यावरण मित्रों को राज्य कर्मचारी घोषित करने, समान कार्य, समान वेतन भुगतान, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एक मुस्त भुगतान, पालिका में ढांचे के अनुरूप कर्मचारियों की तैनाती, आबादी के अनुरूप पर्यावरण मित्रों की तैनाती शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।